Evening News Brief-
कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई एक भी मौत: योगी सरकार
यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने विधानपरिषद में बताया कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान यूपी में ऑक्सीजन की कमी से एक भी शख्स की मौत नहीं हुई थी. इसपर कांग्रेस नेताओं ने कई सवाल दागे.
चाचा-भतीजे में हुई सुलह, यूपी चुनाव के लिए साथ आए अखिलेश और शिवपाल
अखिलेश यादव ने गुरुवार को अपने चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव से मुलाकात की. बैठक के बाद की तस्वीर साझा करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा कि गठबंधन की बात तय हुई है.
Lakhimpur Kheri: मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग तेज, सड़क से सदन तक कांग्रेस का हल्ला बोल
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त करने की मांग पर कांग्रेस अड़ गई है. सड़क से संसद और दिल्ली से लखनऊ तक लखीमपुर कांड के आरोपियों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल जारी है.
Election 2022: चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के लिए कसी कमर, पंजाब के अधिकारियों के साथ की बैठक
पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग की एक उच्चस्तरीय टीम चंडीगढ़ में है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को आश्वासन दिया है कि सीमावर्ती जिलों के मतदान केंद्रों को छोड़कर सभी जगह वेबकास्टिंग का इंतजाम किया जाएगा.
Vijay Diwas: 'जिसने देश के लिए 32 गोलियां खाईं...', इंदिरा गांधी का नाम गायब होने पर भड़के राहुल
1971 के युद्ध में भारत की जीत को याद करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार इंदिरा को क्रेडिट नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सच से डरती है, इसलिए विजय दिवस को लेकर आयोजित कार्यक्रम में उनका नाम नहीं लिया गया।
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा भोपाल, CM शिवराज ने अंतिम दर्शन कर दी श्रद्धांजलि
CDS General Bipin Rawat के साथ दुर्घटना का शिकार हुए Group Captain Varun Singh का पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके पैतृक जिले भोपाल लाया गया. जहां राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
Prashant Kishor: कांग्रेस को लेकर बदले पीके के बोल, कहा बिना Congress के मजबूत विपक्ष मुमकिन नहीं
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर जो हाल ही में कांग्रेस पर कटाक्ष कर रहे थे, अब उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के बिना मजबूत विपक्ष मुश्किल है. यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि राहुल गांधी भी पीएम बन सकते हैं.
Sheena Bora Murder: जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी का दावा, कहा- वे जिंदा है और कश्मीर में हैं
शीना बोरा हत्या मामले में जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी ने सनसनीखेज दावा करते हुए कहा है कि शीना बोरा जिंदा है और वो कश्मीर में है. इंद्राणी ने ये दावा करते हुए सीबीआई को लेटर लिखा है.
Women marriage legal age: अब 21 साल में होगी लड़कियों की शादी, मोदी कैबिनेट ने दी प्रस्ताव को मंजूरी
कैबिनेट की बैठक में लड़कियों की शादी की कानूनी उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल करने के प्रस्ताव को हरी झंडी मिली. अब केंद्र सरकार मौजूदा विवाह कानूनों में संशोधन करेंगी.
Kohli-Ganguly Controversy: विराट के बयान पर बोले गांगुली- मैं टिप्पणी नहीं करूंगा, बोर्ड इस मामले से ठीक तरीके से निपटेगा
विराट कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि वो अब इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. बोर्ड इस मामले से सही तरीके से निपटेगा. विराट ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में गांगुली की बातों को गलत करार दिया था.
Katrina Kaif को मिले शादी में महंगे गिफ्ट्स, जानिए सलमान खान और रणबीर कपूर ने क्या दिया?
कटरीना और विक्की कौशल ने अपनी शादी में बॉलीवुड जगत से महज कुछ ही लोगों को बुलाया था लेकिन जो स्टार्स दोनों की शादी में नहीं आए थे उन्होंने भी कटरीना और विक्की को महंगे गिफ्ट्स भेजे हैं.
ये भी पढ़ें| Prashant Kishor: कांग्रेस को लेकर बदले पीके के बोल, कहा बिना Congress के मजबूत विपक्ष मुमकिन नहीं