Navjot Singh Sidhu Resigns: नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया है. सोनिया गांधी को भेजे अपने इस्तीफे में सिद्धू ने लिखा है कि - समझौता करने से चरित्र खत्म हो जाता है. मैं पंजााब के भविष्य से समझौता नहीं कर सकता. इसलिए मैं पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं, हालांकि मैं कांग्रेस के लिए काम करता रहूंगा.
आपको बता दें कि पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ लंब समय तक चले विवाद के बाद और कैप्टन के लगातार विरोध के बावजूद कांग्रेस आलाकमान ने सिद्धू को आखिरकार पंजाब कांग्रेस का प्रमुख बनाया था. कांग्रेस चीफ बनने के 71 दिन बाद ही उनका ये इस्तीफा आ गया.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धू हाल ही में सरकार के गठन और विभागों के बंटवारे से खुश नहीं थे. चर्चा ऐसी है कि सिद्धू सीएम तो अपनी पसंद का बनवाने में कामयाब रहे लेकिन उसके बाद के फैसलों में उनको उतनी तरजीह नहीं मिली जिसकी वो मांग कर रहे थे. रविवार 26 सितंबर को ही चन्नी सरकार का विस्तार हुआ है, जिसमें 15 मंत्रियों ने शपथ ली थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धू के कुछ करीबियों को इसमें जगह नहीं मिली और कैप्टन मंत्रिमंडल के 9 मंत्रियों को रीटेन किया गया.
ये भी पढ़ें: कलकत्ता हाईकोर्ट का आदेश- भवानीपुर उपचुनाव नहीं होगा रद्द