हाल ही में कॉर्डेलिया क्रूज (Cordelia Cruise) पर छापेमारी कर सुर्खियों में आए NCB टीम के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वानखेड़े का कहना है कि उनपर गैर कानूनी तरीके से नजर रखी जा रही है ...दूसरे शब्दों में कहें तो ‘जासूसी’ की जा रही है.
NCB सूत्रों के हवालों से आईं खबरों के मुताबिक, कि वानखेड़े को दो मुंबई पुलिस के कर्मचारी सादे कपड़े में फ़ॉलो कर रहे हैं, जो उनका पीछा करते हुए उस कब्रिस्तान मे भी गए थे, जहां वानखेंड़े साल 2015 में अपने मां की देहांत के बाद से अक्सर जाते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: किसान संगठनों का सरकार को दिया अल्टीमेटम खत्म, आज से देशव्यापी आंदोलन शुरू
इस बाबत वानखेड़े ने महाराष्ट्र पुलिस को दी अपनी शिकायत के साथ एक सीसीटीवी फुटेज को भी जोड़ा है. साथ ही इस निगरानी को लेकर NCB के अधिकारियों ने मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात की है.
बता दें कि 2 अक्टूबर को NCB वानखेड़े के नेतृत्व में एजेंसी की एक टीम ने कॉर्डेलिया क्रूज पर छापा मारा और ड्रग्स जब्त करने का दावा किया. जिसमें एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद से ही ये मामला और वानखेड़े चर्चा में हैं. इस केस को लेकर सियासत भी खूब हो रही है. छापेमारी के बाद महाराष्ट्र सरकार में शामिल एनसीपी ने NCB पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने दावा किया था कि छापा फर्जी था और इसमें बीजेपी के नेता समेत कई बाहरी लोग संलिप्त थे.