लगभग देश का हर हिस्सा कोरोना संक्रमण से परेशान और बेहाल है. इसी बीच कोरोना की वैक्सीन की कमी भी देखने को मिल रही है. मुंबई में महाराष्ट्र के सबसे बड़े कोविड वैक्सीनेशन सेंटर BKC के बाहर 'वैक्सीन आउट ऑफ स्टॉक' के बोर्ड्स लगा दिए गए हैं. सेंटर के डीन ने कहा कि हमारे पास कोविशील्ड की 350-400 डोज थीं, जो लोगों को लगा दी गई हैं. उन्होंने कहा कि और डोज का इंतजार किया जा रहा है. इस खबर के बाद वहां टीका लगाने गए वरिष्ठ नागरिक निराश हो गए और उन्हें बिना टीका लगाए ही लौटना पड़ा. हालांकि इस सेटर पर दूसरी डोज के लिए कोवैक्सिन की करीब 2000 डोज उपलब्ध थीं, जो लगाई गईं.