केंद्र सरकार (Modi Govt) ने बंगाल से सीनियर नेता मुकुल रॉय (Mukul Roy Z Category Security) की Z कैटेगरी सुरक्षा वापस ले ली है. गृह मंत्रालय (Amit Shah) से इस बाबत आदेश जारी होने के बाद CRPF के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह रॉय की सुरक्षा वापस ले ली गई है. मुकुल रॉय भारतीय जनता पार्टी (BJP) छोड़कर वापस तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गए हैं. मुकुल रॉय ने सुरक्षा वापस लेने के लिए गृह मंत्रालय को पत्र लिखा था, उन्होंने शनिवार को कहा था कि CRPF कर्मियों को अपनी सुरक्षा से हटने के लिए उन्होंने कह दिया है. उनके बेटे सुभ्रांशु रॉय की CISF सुरक्षा भी पिछले हफ्ते वापस ले ली गई है.
मुकुल रॉय की सुरक्षा वापसी ऐसे वक्त में हो रही है जब बंगाल बीजेपी में बड़ी बगावत की खबरें आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BJP के करीब 25 विधायक और कुछ सांसद TMC के संपर्क में हैं और पार्टी में आना चाहते हैं.