मॉनसून सत्र (Monsoon Session) में विपक्ष (opposition) के लगातार हमले के बीच संसद में पेपर छीनने और पापड़ी चाट वाले (paper snatching and papdi chaat) बयान पर पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के विरोध की वजह से संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही का बार बार स्थगित होना संविधान (constitution), लोकतंत्र (Democracy) और जनता का अपमान है.
बीजेपी संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि दोनों सदनों में विपक्षी सदस्यों का आचरण और व्यवहार से संसद का अपमान हो रहा है. जिस सदस्य ने पेपर छीन के फाड़ने का काम किया और अपने इस कृत्य पर पछतावा ना होना अहंकारा को दर्शाता है.
दरअसल, पीएम का इशारा तृणमूल सांसद शांतनु सेन की ओर था, जिन्होंने पिछले दिनों आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव के हाथों से पेगासस मुद्दे पर बयान की प्रति छीन ली थी.
इसके अलावा पीएम ने पापड़ी-चाट वाले बयान को भी अपमानजनक बताया है. दरअसल, TMC सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने सरकार पर जल्दबाजी में विधेयकों को पारित कराने का आरोप लगाते ट्वीट किया था कि "पहले 10 दिनों में संसद में कमाल! मोदी-शाह ने 12 विधेयक पारित कराए और इसका औसत समय सात मिनट प्रति विधेयक है. विधेयक पारित करा रहे हैं या पापड़ी चाट बना रहे हैं.