मानूसन यानि बरसात का मौसम, बारिश की फुहारों के साथ कई सारे त्योहार भी लाता है. जहां एक तरफ पूरे देश को गर्मी से राहत मिलती है तो वहीं दूसरी तरफ त्योहारों की झड़ी भी लग जाती है, इस मौसम में लगभग हर राज्य में अलग-अलग तरह के कई त्योहार मनाये जाते हैं. चलिये जानते हैं कुछ ऐसे ही प्रसिद्ध त्योहारों के बारे में.
तीज
तीज का त्योहार सावन के महीने का सबसे लोकप्रिय उत्सव है. खासकर महिलाओं के बीच इस त्योहार का खासा उत्साह देखा जा सकता है. मूल रूप से यूपी-बिहार का ये त्योहार राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में भी बड़े उत्साह से मनाया जाता है. हाथों में मेहंदी लगाना और हरी चूड़ियां पहन इस दिन महिलाएं खूब सजती-संवरती है और शिवजी की पूजा करती है.
यह भी देखें: Hariyali Teej 2020: हरियाली तीज की खास परंपराएं
नाग पंचमी
सावन महीने में मनाया जाने वाला, नाग पंचमी नागों का एक पारंपरिक त्योहार है जहां पूरे भारत में नागों या सांपों की पूजा की जाती है. ये एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है, जिसमें श्रद्धालु कोबरा (नाग) को दूध चढ़ाते हैं. इसके लिए शिवालयों में पूरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा सकती है. बता दें कि इस दिन को भगवान कृष्ण की कालिया नाग पर विजय के रूप में भी मनाया जाता है.
रक्षाबंधन
राखी या रक्षा बंधन देश के सबसे प्रसिद्ध त्योहारों में से हैं. भाई और बहन के बीच अटूट बंधन के रिश्ते का जश्न मनाता ये त्योहार सावन के महीने में ही मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी सुरक्षा, स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करती हैं.
यह भी देखें: रक्षा बंधन के दिन सुनिए ये गाने
ओणम
केरल में सबसे बड़े त्योहारों में से एक, ओणम 10 दिनों का उत्सव है. उत्सव के दौरान लोग खाते हैं, गाते हैं और नाचते हैं. इस दौरान प्रसिद्ध स्नेक बोट रेस का आयोजन किया जाता है. हर दिन का अपना महत्व होता है और अनुष्ठान अलग-अलग होते हैं.
यह भी देखें: ओणम: हर रोज़ बढ़ता जाता है रंगोली का आकार, जानें परंपरा
कृष्ण जन्माष्मी
जन्माष्टमी का पर्व हिन्दू मान्यताओं में एक बड़ा स्थान रखता है. बाल गोपाल के जन्म को लेकर देश में हमेशा उत्साह रहता है. पूरे उत्तर भारत विशेषकर वृंदावन और मथुरा में इसके जश्न और उत्साह की बात ही कुछ और होती है...हो भी क्यों ना...कृष्णा का जन्मस्थान जो ठहरा. इस अवसर पर मथुरा और वृंदावन का हर एक घर और मंदिर फूलों से सजा होता है और कृष्ण के जन्म और जिंदगी को बताती यहां 'बाल-गोपाल' की झांकियां निकाली जाती हैं. इस दौरान पूरी बृज भूमि श्याम के रंग में रंगी नजर आती है.
यह भी देखें: भगवान कृष्ण जैसा ही निराला है उनका जन्मोत्सव, हर क्षेत्र का है अलग रंग
हम सभी जानते हैं कि दुनियाभर में भारत को संस्कृति, परंपराओं, त्योहारों और विविधता के लिए जाना जाता है. तो अगर आप भारत के हर कोने को करीब से जानना चाहते हैं तो आपके लिए मॉनसून के दौरान आने वाले त्योहारों से बेहतर समय और कोई नहीं हो सकता है।