Maharashtra: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh in ED custody) को सोमवार की देर रात करीब एक बजे गिरफ्तार (arrest) किया गया था. अब अनिल देशमुख को 6 नवंबर तक प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की कस्टडी में भेजा गया है. मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) के एक मामले में ED की ओर से 12 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद जांच एजेंसी ने पाया कि अनिल देशमुख की तरफ से किसी भी सवाल पर संतोषजनक जवाब नहीं दिए गए. ऐसे में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला महाराष्ट्र पुलिस प्रतिष्ठान में कथित वसूली गिरोह से जुड़ा है.
बता दें देशमुख ने इस साल की शुरुआत में अपने खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों को लेकर विवाद के बीच अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उनको शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया था. उन्होंने जांच एजेंसी के समन को रद्द करने की अपील की थी.
ये भी पढ़ें| NITI Aayog: अर्थव्यवस्था के लिए अच्छे संकेत! 10% की दर से होगा आर्थिक विकास