चुनाव आयोग (EC) की तरफ से 24 घंटे का बैन हटते ही बुधवार को सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कूचबिहार हिंसा (Cooch Behar violence) में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना जताई. पीड़ित परिवार ने ममता के आने पर खुशी जाहिर की और कहा कि हम उन पर भरोसा करते हैं, उन्होंने हमें चुनाव खत्म होने के बाद मदद करने का वादा किया है.
चौथे दौर के मतदान के दौरान हुई हिंसा में केंद्रीय सुरक्षा बलों की गोली से 4 लोगों की मौत हुई थी. ममता ने इसे नरसंहार कहा था तो पीएम मोदी-शाह ने इसके लिए ममता को जिम्मेदार ठहराया था. वहीं CISF ने कहा था कि आत्मरक्षा में उसने फायरिंग की थी.