IFFM Award 2021: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) ने एक और अवार्ड अपने नाम कर लिया है. दोनों कलाकारों को मेलबर्न भारतीय फिल्म महोत्सव 2021 (आईएफएफएम) में शीर्ष अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है. इसके अलावा साउथ फिल्मों के स्टार सूर्या को भी इस अवार्ड से नवाजा गया.
विद्या बालन को फिल्म 'शेरनी' में दमदार अभिनय के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
वहीं, सूर्या को सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी और कम लागत वाली विमान सेवा प्रदान करने वाली कंपनी एयर डेक्कन के संस्थापक कैप्टन जीआर गोपीनाथ के जीवन पर आधारित तमिल बायॉपिक 'सूरारई पोटरु' में शानदार प्रदर्शन के लिए बेस्ट ऐक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. फिल्म को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी मिला.
मनोज बाजपेयी और तमिल एक्ट्रेस सामन्था अक्कीनेनी को वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' में शानदार ऐक्टिंग के लिए बेस्ट ऐक्टर और बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया. फिल्ममेकर अनुराग बसु को उनकी फिल्म 'लूडो' के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया.
ये भी पढ़ें: Bell Bottom: अक्षय कुमार की फिल्म देखकर गदगद हुए फैंस, एक्टर ने ऐसे किया धन्यवाद