बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बेल बॉटम (Bell Bottom)’ बड़े पर्दे पर आज रिलीज हो चुकी है. ‘बेल बॉटम’ के सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ट्विटर पर #BellBottomInCinemas ट्रेंड कर रहा है. एक यूजर ने लिखा- ‘थैंक यू माय लव अक्षय कुमार सिनेमाघर को फिर से खोलवाने के लिए… बड़े पर्दे को देखकर भावुक हो रहा हूं और मेरे रोंगटे खड़े हो रहे हैं. यह आपकी वजह से हुआ. #BellBottomInCinemas'
वहीं एक और यूजर ने Bell Bottom की पिक्चर वाला केक काटकर पिक्चर्स पोस्ट की जिसे अक्षय कुमार ने भी रिट्वीट किया.
वहीं खबर यह भी है कि अक्षय की फिल्म को सऊदी अरब, कुवैत और कतार में बैन कर दिया गया है और इसकी वजह है फिल्म का हाईजैक वाला सीन जो प्रदर्शन के लिए वहां के सेंसर बोर्ड के हिसाब से सही नहीं है.
ये भी पढ़ें: Marjaawaan Song: 'बेल बॉटम' का गाना जीत रहा है फैंस का दिल