रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Nrendra Modi) ने 'मन की बात' (Man ki baat)) कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित किया. PM ने होली (Holi) की बधाई के साथ कोरोना से लड़ाई का मंत्र भी दिया. उन्होंने कहा कि कोरोना (corona virus) से लड़ाई के लिए दवाई भी, कड़ाई भी. प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले साल इसी महीने देश ने पहली बार जनता कर्फ्यू (Curfew) का नाम सुना था. उस दौरान लोगों ने कोरोना (Covid) वॉरियर्स के लिए देश एकजुट हो गया था. प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स के प्रति सम्मान, आदर जताने के लिए लोगों ने थाली, ताली बजाई, दीया जलाया. आपको अंदाजा नहीं है कोरोना वॉरियर्स के दिल को कितना छू गया था वो, और, यही कारण है जो पूरी साल भर, वे बिना थके, बिना रुके, डटे रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया में सबसे बड़ा कोरोना वैक्सीन (vaccination) कार्यक्रम चला रहा है.