यूके में मिले कोरोना वायरस के नए प्रकार से संक्रमित एक शख्स की पहचान इटली में हुई है. इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक संक्रमित शख्स और उनकी पार्टनर दोनों ब्रिटेन से लौटे थे और फिलहाल आईसोलेशन में हैं. यूके में मिले कोरोना वायरस के नए प्रकार के बाद यूरोपीय देश अब यूके के लिए दरवाजे बंद कर रहे हैं. बता दें कि ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि नए प्रकार का कोरोना वायरस नियंत्रण से बाहर हो चुका है. इस बयान से ठीक पहले प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार की पहचान होने के बाद लंदन और दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड में लॉकडाउन की घोषणा की थी.