Roar Of RRR: एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की पीरियड ड्रामा फिल्म 'आरआरआर' (RRR) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर से पहले मेकर्स ने इसका मेकिंग वीडियो (RRR Making Video) 'Roar Of RRR' के नाम से सोशल मीडिया पर रिलीज किया है. ये वीडियो फैंस को कितना पसंद आ रहा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वीडियो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में एसएस राजामौली, राम चरण (Ram Charan), जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के अलावा आलिया भट्ट (Alia Bhatt), अजय देवगन (Ajay Devgn) और श्रिया सरन (Shriya Saran) भी नजर आईं. साथ ही लोगों को फिल्म के विशाल सेट और शूटिंग की खास झलकियों को देखने का मौका मिला.
करीब 2 मिनट के इस वीडियो में दर्शकों को राजामौली के जबरदस्त निर्देशन की झलक देखने को मिली है. बाहुबली की ही तरह RRR के लिए भी एक विशाल सेट तैयार किया गया था, जो इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है.