Kinnaur Landslide News: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बुधवार सुबह पहाड़ दरकने की वजह से कई गाड़ियां दब गईं, अबतक कम से कम 10 शवों को मलबे से निकाला जा चुका है, जबकि ITBP ने बताया है कि शाम तक 14 लोगों को बचाया जा चुका है. राहत और बचाव का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. स्थानीय पुलिस और नागरिकों के साथ NDRF की टीम और ITBP के जवान भी राहत में जुटे हैं, मलबे को हटा कर ज़िंदगियों को बचाने का काम जारी है.
ये भी पढ़ें: UP Lockdown: यूपी में अब सिर्फ संडे को लगेगा कोविड कर्फ्यू, लोगों से एहतियात की अपील
बुधवार सुबह करीून 11 बजे ये हादसा किन्नौर जिले के निगुलसेरी में नेशनल हाईवे पांच पर हुआ, जब बारिश के कारण पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा भरभरा कर सड़क पर आ गिरा. इसकी चपेट में यात्रियों से भरी एक बस समेत कई गाड़ियां आ गईं. ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि 50 या इस से अधिक लोग मलबे में फंसे हो सकते हैं.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर राज्य के सीएम जयराम ठाकुर से बात की है और प्रदेश को हर संभव मदद देना का ऐलान किया है. सेना की तरफ से भी स्थानीय प्रशासन को मदद दी जा रही है.