Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा का एक वीडियो (Viral video) सामने आने के बाद से ही योगी और मोदी सरकार (Yogi and Modi government) विपक्ष के निशाने पर है. लेकिन इसबार उनके ही सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने UP सरकार से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. BJP सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट किया, 'लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ियों से जानबूझकर कुचलने का यह वीडियो किसी की भी आत्मा को झखझोर देगा. पुलिस इस वीडियो का संज्ञान लेकर इन गाड़ियों के मालिकों, इनमें बैठे लोगों, और इस प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार करे.
यह भी पढ़ें: लखीमपुर का वीडियो दिखा Priyanka Gandhi ने PM से पूछा- मोदीजी क्या आपने इसे देखा है?
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने tweet कर कहा कि, 'ये वास्तव में ह्रदय विदारक है. ये तस्वीरें कानून और सिस्टम को शर्मसार कर देने वाली हैं. जो भी लोग दोषी हों उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि किसान परिवारों को न्याय मिल सके.