Lakhimpur: लखीमपुर खीरी में हिंसा के बाद पूरा UP इस वक्त राजनीतिक अखाड़ा बना हुआ है. लखीमपुर के लिए निकलीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को रास्ते में ही रोक लिया गया था. इस वक्त उन्हें जिस गेस्ट हाउस में रखा गया है. प्रियंका गांधी ने सोमवार को अपनी हिरासत (custody) के दौरान पुलिस का गांधीवादी तरीके से विरोध किया. वहां वह झाड़ू लगाती नजर आईं हैं.
भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने ट्वीट कर कहा कि सीतापुर पुलिस लाइन के अंदर महात्मा गांधी के दिखाए रास्ते पर श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने श्रमदान के साथ शुरू किया अनशन, जब तक अन्नदाताओं के हत्यारों की गिरफ्तारी नही तब तक ये आंदोलन सतत जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें: प्रियंका को हिरासत में लेने पर भड़के राहुल, कहा- मैं जानता हूँ तुम पीछे नहीं हटोगी, वो तुमसे डर गए हैं