दिल्ली बॉर्डर पर यूपी सरकार से चल रही किसानों की लड़ाई अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी छिड़ सकती है. मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख नरेश टिकैत के आह्वान पर पंचायत बुलाई गई. ये महापंचायत सुबह 11 बजे मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज में होगी. इसमें यूपी और इसके आस पास के किसान शामिल होंगे, जहां आंदोलन के आगे की रणनीति तय होगी. नरेश टिकैत ने कहा है कि केंद्र सरकार को अपना ‘अड़ियल रवैया’ त्याग देना चाहिए और वार्ता के माध्यम से किसानों के मुद्दों का समाधान करना चाहिए. गौरतलब है कि भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि गोली चलनी होगी तो यहीं चलेगी, आंदोलन जारी रहेगा.