राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के दूसरे सीजन को लेकर रविवार को बड़ा एलान हुआ. खेल मंत्री किरेन रिजिजू और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बताया कि इस बार इन खेलों का आयोजन कर्नाटक में होगा. खेल मंत्री ने कहा कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के दूसरे सीजन का आयोजन बेंगलुरु की जैन यूनिवर्सिटी समेत कई दूसरी जगहों पर किया जाएगा. इनका आयोजन एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के सहयोग से होगा. बता दें कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स भारत में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले सबसे बड़े यूनिवर्सिटी गेम्स हैं. इसमें अलग-अलग खेलों से प्रतिभाओं का चयन किया जाता है और उन्हें राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलना का मौका मिलता है.