पासपोर्ट विभाग ने बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) को आश्वासन दिया कि कंगना रनौत एक बार जब अपने दस्तावेजों में गलतियां सुधार लेंगी तो उसके बाद उनके पासपोर्ट का रिन्यूअल किया जाएगा.
दरअसल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का ऐसा कहना है कि उनका पासपोर्ट रिन्यू नहीं किया जा रहा है और ऐसे में उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में इसके लिए याचिका भी दाखिल की थी. लेकिन कोर्ट ने कंगना की सुनवाई को टाल दिया है
ऐसे में कंगना ने इसका जिक्र अपनी इंस्टा स्टोरी में किया और किशोर कुमार (Kishore Kumar) को याद किया. कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अनुज धर के एक ट्वीट के स्क्रीनशॉट के साथ लिखा, 'मेरा पासपोर्ट कल भी नहीं दिया गया क्योंकि कोर्ट आदेश देने के लिए बहुत बिजी था. हालांकि जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो दिखता है कि सच्ची कला को हमेशा fascism के खिलाफ लड़ाई लड़नी पड़ी है.'