अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अफगानिस्तान(Afghanistan news) के राष्ट्रपति अशरफ गनी से फोन(Joe Biden Called Ashraf Ghani) पर बात की है. बाइडेन ने कहा अमेरिका अफगानिस्तान को मानवीय आधार और कूटनीतिक तौर पर मदद देता रहेगा. बाइडेन ने अफगानिस्तान की तरफ ये मदद का हाथ ऐसे वक्त में आगे बढ़ाया है जब तालिबान(Taliban) अफगानिस्तान में अपना दायरा बढ़ा रहा है. तालिबान के बढ़ती ताकत के कारण अफगान सरकार दबाव में आ गई है.
वहीं व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा है कि अफगानिस्तान में शांति राजनीतिक स्थिरता के बाद ही आ सकती है और अमेरिकी सरकार अफगान सरकार की मदद करती रहेगी. व्हाइट हाउस ने यह भी बताया कि राष्ट्रपति बाइडेन ने अफगान शरणार्थियों के लिए 10 करोड़ डॉलर यानी करीब 740 करोड़ रुपये के इमरजेंसी फंड की घोषणा भी की है.
अमेरिका, यूरोपियन यूनियन और नाटो ने एक तरफ जहां तालिबान से हिंसा रोक बातचीत करने की अपील की है वहीं गुरुवार को रोम में अमेरिका, यूरोपीय यूनियन, नाटो, फ्रांस, जर्मनी, नॉर्वे और ब्रिटेन के राजदूतों ने अफगानिस्तान के हालातों पर बैठक भी की. वहीं रूस ने ताजिकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर सैनिकों की तैनाती कर दी है.
यह भी पढ़ें: Afghanistan: तालिबान के लिए राह नहीं आसान! अफगान सेना ने एक दिन में मार गिराए 36 आतंकी