धारा 370 खत्म किए जाने के बाद जम्मू कश्मीर में हुए पहले डीडीसी चुनाव में सबसे अधिक सीटें गुपकार गठबंधन को मिली हैं, लेकिन बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. चुनाव नतीजों को भाजपा अपनी और पीएम मोदी की जीत बता रही है. रविशंकर प्रसाद ने कहा - ''जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव में भाजपा को इतने वोट मिले हैं जो एनसीपी, पीडीपी और कांग्रेस इन तीनों का वोट मिला दीजिए तो भाजपा का वोट इनसे ज्यादा है. जम्मू कश्मीर की आवाम की जय. उन्होंने नतीजों से गुपकार के मुंह पर तमाचा मारा है. घाटी में विशेषकर लोगों पहली बार लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव हुआ.''
तो वहीं नतीजों पर खुशी जताते हुए गुपकार गठबंधन के उमर अब्दुल्ला ने कहा कि 370 पर जम्मू कश्मीर ने भाजपा को जवाब दे दिया. तो महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भाजपा जो कुल वोटों की बात कर रही है तो सबको ये पता होना चाहिए की जम्मू में कश्मीर से कहीं अधिक वोटर्स हैं, लेकिन भाजपा को 20 में से सिर्फ 6 जिलों में जीत मिली है जबकि गुपकार अलायंस को 13 जिलों में.