जी ले ज़रा (Jee Le Zara Movie) फिल्म के ऐलान के बाद कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) तीनों ने एक ही तस्वीर पोस्ट कर फिल्म को लेकर अपने जज्बात शेयर किए हैं.
अपनी पोस्ट में प्रियंका ने लिखा है कि ये तस्वीर फरवरी 2020 की है जब पूरी दुनिया एक तरह से रुकने वाली थी ठीक उससे पहले की. उन्होंने बताया कि तीनों इसी फिल्म के सिलसिले में मिले थे. उसी वक्त फरहान अख्तर एक फीमेल रोड ट्रिप की कहानी पर काम कर रहे थे.
कैटरीना ने आलिया और प्रियंका के साथ प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा – 'मैं बस इन लड़कियों से प्यार करती हूं और एक-दूसरे के आस-पास रहना हमेशा ही बहुत मजेदार होता है'
आलिया भट्ट ने भी बिना देर करते हुए पोस्ट किया और लिखा – 'दो साल पहले तीन लड़कियां एक सपने को लिए हुए साथ आई थीं.'
तीनों एक्ट्रेस की ये तस्वीर फैंस को काफी पसंद आ रही है. मंगलवार को फरहान अख्तर ने अपनी अगली फिल्म 'जी ले ज़रा' का ऐलान किया. फिल्म की कहानी तीन लड़कियों के इर्द गिर्द घूमती है जो रोड ट्रिप पर निकलती हैं.
ये भी पढ़ें: Vande Mataram: Tiger Shroff के गाए गाने ने बढ़ाया देशभक्ति का जज़्बा, Disha Patani ने की तारीफ