अपनी फिटनेस, डांस और एक्टिंग को लेकर सुर्खियों में रहने वाले एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) फिलहाल अपनी सिंगिंग की वजह से काफी चर्चा में हैं. टाइगर का म्यूजिक वीडियो वंदे मातरम् (Vande Mataram) रिलीज कर दिया गया है. वंदे मातरम् के नए वर्जन को खुद टाइगर श्रॉफ ने अपनी आवाज दी है.
इस गाने को रेमो डिसूजा (Remo Dsouza) ने डायरेक्ट किया है. इसके बोल किशोर कौशल ने लिखे हैं और इसको कंपोज किया है विशाल मिश्रा (Vishal Mishra) ने.
वीडियो को शेयर करते हुए टाइगर ने लिखा, 'यह हमारे गौरवशाली राष्ट्र और इसके लोगों को समर्पित है. बड़े सम्मान और गर्व के साथ, मैं अपना पहला हिंदी गाना पेश करता हूं- #वंदे मातरम यह हमेशा बहुत खास और मेरे दिल के करीब रहेगा.' इस गाने और टाइगर के टैलेंट फैंस को काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं टाइगर की खास दोस्त दिशा पाटनी (Disha Patani) ने टाइगर की तारीफ करते हुए कमेंट किया- क्या खूबसूरत आवाज है! आपने तो कमाल कर दिया.
ये भी पढ़ें: Jai Hind Ki Senaa: देशभक्ति के जज़्बे से लबरेज़ 'शेरशाह' का नया गाना रिलीज, दिखा भारतीय सेना का शौर्य