क्या आपका बच्चा भी स्क्रीन के सामने बिताता है बहुत ज़्यादा वक़्त? उसके विकास पर पड़ सकता है असर

Updated : Oct 25, 2021 11:14
|
Editorji News Desk

चेन्नई के कुछ रिसर्चर्स ने एक स्टडी के दौरान पाया कि अगर आपके बच्चे की उम्र पांच साल से कम है और वो मोबाइल की स्क्रीन या टीवी के आगे बहुत ज़्यादा टाइम बिताते है तो ये उनके विकास में रुकावट पैदा कर सकता है. 

पांच साल से कम उम्र के बच्चों की परफॉरमेंस का आंकलन करते हुए रिसर्चर्स ने पाया कि जिन बच्चों ने अपना ज़्यादा समय टीवी या मोबाइल की स्क्रीन के सामने बिताया उनमें किसी भी बात को समझने की क्षमता उन बच्चों की तुलना में कम नज़र आई जिन्होंने स्क्रीन के सामने कम समय बिताया. 

ये भी देखें: हेल्दी डायट कम कर सकती है ओवरवेट बच्चों में कार्डियोवैस्कुलर बीमारी का ख़तरा: स्टडी

PLOS वन में छपी इस स्टडी के लिए लगभग 718 बच्चों पर रिसर्च की गई जिनमें से 70 प्रतिशत बच्चे ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त टीवी या मोबाइल के सामने बिता रहे थे. यहां तक कि ज़्यादातर बच्चे एक साल का होने से पहले ही टीवी  स्क्रीन देखने के आदी हो चुके थे. 

उनके विकास में हो रही देरी के बारे में चर्चा करते हुए रिसर्चर्स का कहना है कि बच्चे अपने पेरेंट्स या आस पास के लोगों से सीखते हैं और 3 साल की उम्र का होने तक काफी सारे शब्द बोलना सीख जाते हैं. लेकिन जो बच्चे ज़्यादा समय स्क्रीन के सामने बिताते हैं वो ऐसा नहीं कर पाते हैं.

ये भी देखें: बच्चों की इम्यूनिटी भी है महत्वपूर्ण, इन आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से करें मज़बूत 

जब पेरेंट्स बच्चे को बोल रहे होते हैं यहां आओ और बैठ जाओ, इसका मतलब है वो बच्चे को दो आदेश दे रहे हैं, लेकिन बच्चा सिर्फ एक ही समझ पाता है जो कि चिंता का विषय है. जो बच्चे ज़्यादा टीवी देखते हैं वो उसमें दिखाई जाने वाली चीज़ों से कई ऐसे शब्द और भाषा सीख जाते हैं जो सही नहीं हैं.

स्क्रीन को पूरी तरह से अवॉयड किया जा सके ऐसा तो संभव नहीं है, लेकिन टीम का मानना है कि बच्चों की देखभाल करने वाले लोगों के लिए ये ज़रूरी है कि वो जितना हो सके इस बात पर ध्यान दें कि बच्चा क्या देख रहा है और स्क्रीन टाइम को कम करने की कोशिश करें. 

ये भी देखें: बच्चों को ना खिलाएं ये खाने की ये चीजें, जानिये वजह

 

parenting tipsparenting

Recommended For You

editorji | लाइफ़स्टाइल

Egg Recipe: अदिति राव हैदरी ने शेयर की अंडे की ये स्पेशल रेसिपी, ब्रेकफास्ट के लिए है परफेक्ट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Jackfruit Day 2024: पहली बार इस आइलैंड में की गई थी कटहल उगाने की कोशिश, यहां से लिया गया फल का नाम

editorji | लाइफ़स्टाइल

गुजराती रस्म के लिए राधिका ने पहना पिंक बांधनी लहंगा, खूबसूरती देख रह आप भी हो जाएंगे कायल

editorji | लाइफ़स्टाइल

अनंत और राधिका की शादी की रस्म में ईशा और श्लोका का दिखा ट्रेडिशनल लुक, चुराई लाइमलाइट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Ashadha Gupt Navratri 2024: जानें गुप्त नवरात्रि में किस वाहन पर सवार होकर आएंगी माता रानी