टीएमसी अगर टोलाबाज है तो बीजेपी के लोग दंगाबाज और धंधाबाज हैं. ये बात ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के उस भाषण के जवाब में कही जिसमें उन्होंने टीएमसी को टोलाबाज कहा था. ममता यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने कहा कि मोदी प्रधानमंत्री होकर झूठ बोल रहे हैं. वो आज हैं कल नहीं रहेंगे. हुगली में अपनी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि बंगाल पर बंगाल ही शासन करेगा, गुजरात नहीं.