पश्चिम बंगाल में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, राज्य में राजनीतिक बयानबाजी और कड़वी होती जा रही है. TMC सांसद CM ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि अगर उनके ऊपर लगे आरोप साबित हो जाते हैं, तो विपक्षी दलों को कुछ करने की जरूरत नहीं हैं, मैं खुद ही 'फांसी की तख्ते' पर चला जाऊंगा. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अगर यह साबित हो जाता है कि मैं CM ममता का लुटेरा भतीजा हूं, तो मैं खुद को फांसी लगा लूंगा. आपको ED और CBI की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय एक बाहरी हैं और उनका बेटा एक 'गुंडा' है. दिलीप घोष 'गुंडा' है.