नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान जय श्री राम का नारा लगाने वालों पर टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने निशाना साधा है. नुसरत जहां ने कहा कि राम का नाम गले लगाके बोलो ना की गला दबाकर. नुसरत जहां ने कहा कि मैं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वीं जयंती मनाने के लिए आयोजित सरकारी कार्यक्रम के दौरान राजनीतिक और धार्मिक नारों की निन्दा करती हूं. दरअसल CM ममता जब भाषण शुरू करने माइक पर पहुंचीं तभी जय श्रीराम के नारे लगने लगे. इससे वह खफा हो गईं और भाषण देने से ही इनकार कर दिया.