भारत में 16 जनवरी से कोरोना वायरस को मात देने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है. एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने देश में कोविड वैक्सीन लगवाने के एक दिन बाद सोमवार को अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा कि मैं वैक्सीन लेने के बाद पूरी तरह स्वस्थ हूं और अपना काम कर रहा हूं. डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि अगर आप कोई दवा लेते हैं तो कुछ एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है, इससे घबराने की जरूरत नहीं है. इसके आमतौर पर साधारण साइड इफेक्ट हो सकते हैं. इनमें शरीर में दर्द, होना, टीके की जगह पर दर्द, हल्का बुखार शामिल हैं.