हैलीकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) में जान गंवाने वाले CDS जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat ) हादसे के बाद जिंदा (alive after the accident) थे और अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हुई. ये दावा किया है राहत और बचाव दल में शामिल एन सी मुरली ने जो चॉपर के मलबे के पास सबसे पहले पहुंचे थे. बचावकर्मी ने कहा कि हादसे में हमने दो लोगों को जिंदा बचाया जिसमें एक CDS रावत थे और दूसरे शख्स की पहचान ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के तौर पर हुई है.
ये भी देखें । Chopper Crash: आज दिल्ली लाए जाएंगे CDS बिपिन रावत समेत सभी के पार्थिव शरीर, राजनाथ देंगे बयान
मुरली ने बताया कि हादसे के बाद जनरल बिपिन रावत ने हिंदी में अपना नाम भी बताया था. जनरल रावत के शरीर के निचले हिस्से बुरी तरह जल गए थे और उन्हें बेडशीट में लपेट कर एंबुलेंस तक ले जाया गया था. मुरली के मुताबिक जलते विमान की आग को बुझाने के लिए आसपास के घरों और नदियों से पानी लाया गया और ये ऑपरेशन काफी मुश्किल था.