कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का असर हरियाणा की राजनीति पर साफ नजर आ रहा है. तमाम कयासों के बीच डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. ये मुलाकात करीबन एक घंटे चली, हालांकि बैठक के बाद दुष्यंत बिना मीडिया से बाातचीत किए चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए. जाहिर है बैठक में कृषि कानून और किसानों को लेकर ही चर्चा हुई होगी. दरअसल किसान आंदोलन को लेकर सरकार के रुख का असर दुष्यंत के विधायकों पर है, जिन्हें किसानों का भारी विरोध झेलना पड़ रहा है. वहीं सोमवार को इनेलो प्रमुख अभय चौटाला की इस्तीफे वाली चिट्ठी से भी सियासी हलचल बढ़ी है. आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार को ही सीएम खट्टर और उनके डिप्टी दुष्यंत ने गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी.