फिल्म मेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की शॉर्ट फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज' (Ghost Stories) का विवाद अब शिकायत दर्ज कराने तक पहुंच गया है. साल 2020 में OTT प्लैफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई 'घोस्ट स्टोरीज' के एक सीन को लेकर आपत्ति जताई गई है और अब इसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई है.
जिस सीन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है उसमें ऐक्ट्रेस सोभिता धूलिपाला (Sobhita Dhulipala) का किरदार मिसकैरेज होने के बाद भ्रूण को निगलता नजर आता है. शिकायतकर्ता का कहना है कि कहानी में इस सीन की कोई जरूरत नहीं थी और अगर दिखाना ही था तो उसमें उन महिलाओं के लिए चेतावनी देनी चाहिए थी जो मिसकैरेज से गुजर रही हैं.
नेटफ्लिक्स के प्रवक्ता ने इस पूरे मामले पर कहा है कि 'पार्टनर-मैनेज्ड प्रोडक्शन के तौर पर हमने प्रोडक्शन कंपनी से संपर्क किया है और उनके साथ इस शिकायत को शेयर भी किया है.'