Fourth Case on Twitter: सरकार के साथ तकरार के बीच सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर चौथा केस दर्ज हो गया है. मंगलवार को दिल्ली पुलिस के साइबर सेल (Delhi police Cyber Cell) ने NCPCR यानि राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग की शिकायत पर ये केस दर्ज किया है. NCPCR ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि Twitter पर बच्चों से संबंधित अश्लील सामग्री डाली जा रही है. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने 'चाइल्ड पॉर्नोग्राफी कंटेंट' (Child Pornography Content) परोसने के आरोप में ट्विटर के खिलाफ IT Act और Pocso Act के तहत मामला दर्ज किया है.
इससे पहले गाजियाबाद में मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई मामले में भी ट्विटर पर केस दर्ज किया गया था, उस केस में Twitter India के चीफ मनीष माहेश्वरी (Manish Maheshwari) ने हाईकोर्ट से बेल ले ली थी लेकिन अब उसके खिलाफ यूपी पुलिस सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. Twitter हेड के खिलाफ भारत का गलत मैप दिखाने को लेकर यूपी में एक और केस दायर किया गया है, जबकि मंगलवार को उनके खिलाफ मध्य प्रदेश में भी इसी मामले में एक और FIR दर्ज करायी गयी है.
आपको बता दें कि नए आईटी कानून का पालन न करने की वजह से भारत में Twitter को मिली कानूनी छूट खत्म हो गई है. ट्विटर से सरकार की नाराजगी तब और बढ़ गई थी जब उसने बीजेपी नेताओं के टूलकिट वाले ट्वीट्स को मैनिपुलेटेड मीडिया करार दे दिया था.