Punjab के पूर्व CM Captain Amarinder Singh ने नई पार्टी बनाने का बड़ा ऐलान किया है. पिछले महीने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से अलग होने का औपचारिक ऐलान भी कर ही दिया.
कैप्टन अमरिंदर के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट कर नई पार्टी के ऐलान के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कैप्टन अमरिंदर के हवाले से लिखा, 'पंजाब के भविष्य की लड़ाई जारी है. मैं जल्द ही अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान करूंगा जो पंजाब, उसके लोगों और किसानों के हितों के लिए काम करेगी.'
एक दूसरे ट्वीट में बीजेपी से गठबंधन का भी जिक्र किया गया. कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से उनके सलाहकार ने बताया कि 'अगर किसानों का मुद्दा सुलझा तो कैप्टन की नई पार्टी बीजेपी से भी गठबंधन पर विचार कर सकती है'.
ये भी पढ़ें| Punjab Politics: पंजाब की राजनीति में एक्टिव हुईं सिद्धू की पत्नी, चुनाव लड़ने के लिए इच्छा जताई