Farooq Abdullah: नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुला ने आज एक बार फिर से भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (BJP and RSS) के खिलाफ जमकर हमला बोला है. फारूक अब्दुला ने कहा कि बार-बार बालाकोट स्ट्राइक (Balakot Airstrike) का जिक्र किया जाता है, लेकिन क्या हम पाकिस्तान से जमीन का कोई टुकड़ा छीन पाए? उन्होंने बीजेपी पर सांप्रदायिकता फैलाने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि BJP UP का चुनाव जीतने के लिए नफरत फैला रही है. हिंदू मुस्लिम के नाम पर शांति खत्म करने की कोशिश की जाती है. इसी दौरान फारूक ये भी बोल गए कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो हिंदुस्तान के इतने टुकड़े होंगे कि इनसे रोके नहीं जा सकेंगे.
यह भी पढ़ें: Yediyurappa की बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को नसीहत- राहुल गांधी को ड्रग एडिक्ट कहना गलत
साथ ही फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि नफरत फैलाने से देश केवल कमजोर ही होगा. उनका कहना था कि पाकिस्तान से बातचीत और दोस्ती बनाकर ही जम्मू-कश्मीर में आराम और शांति लाया जा सकता है.