Farm Laws: पीएम मोदी (PM Modi) की ओर से तीनों कृषि कानून (Farm Laws) वापस लेने के एलान के बाद गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर किसान अभी भी डटे हुए हैं.
इस बीच 22 नवंबर को लखनऊ में हो रहे महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत (Rakaish Tikait) हिस्सा लेने वाले हैं, और वहां रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि हमारे सारे मुद्दों में केवल एक मुद्दा कम हुआ है. टिकैत ने कहा अभी कई मुद्दों का हल होना बाकी हैं. जिसमें, किसानों पर दर्ज मुकदमें और तकरीबन 750 किसानों की मौत अहम है.
इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि रविवार को किसान मोर्चा की बैठक में कई मु्द्दों पर चर्चा होनी है. गौरतलब है कि शनिवार को तीन कृषि कानूनों के खत्म किए जाने के एलान के बाद अब किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गारंटी कानून, बिजली अमेंडमेंट बिल और दूसरे मामलों के हल की मांग कर रहे हैं.