Rail Roko Andolan: लखीमपुर खीरी प्रकरण के विरोध (Lakhimpur incident) में किसानों के रेल रोको आंदोलन का असर देश को कई हिस्सों में देखने को मिला. किसान आंदोलन (Farmer protest) से देश भर में करीब 300 ट्रेनें (Train) प्रभावित हुईं. कुल 184 लोकेशन पर किसानों ने रेलवे ट्रैक के पास आंदोलन किया. 118 ट्रेनों को मंजिल से पहले रोका गया जबकि 43 ट्रेन कैंसल की गईं जबकि 1 ट्रेन का रूट डायवर्ट किया गया. 50 ट्रेन को आंशिक तौर पर कैंसल किया गया. किसानों के आंदोलन के लेकर सभी रेलवे स्टेशन पर भी अलर्ट रहा. रेल रोको आंदोलन का सबसे ज्यादा असर हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में देखने को मिला, यहां भारी संख्या में किसान रेलवे ट्रैक पर देखे गए.
किसानों ने हनुमानगढ़ में रेल पटरी पर प्रदर्शन किया और केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं जयपुर में मोर्चे के सदस्यों ने जयपुर जंक्शन के बाहर प्रदर्शन किया. मथुरा के राया में किसान यूनियन ने रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोक कर जमकर नारेबाजी की. इसके अलावा बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन पर किसानों ने गोमती एक्सप्रेस रोक ली. प्रशासन के समझाने के बाद किसान ट्रैक से हटे.
यह भी पढ़ें: राज्यपाल Satyapal Malik ने केंद्र सरकार को फिर दी नसीहत, कहा- MSP पर कानून बनाएं
बता दें संयुक्त किसान मोर्चा ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के संबंध में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने तथा आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर 6 घंटे के ‘रेल रोको’ आंदोलन का आह्वान किया था.