फ्लू को लोग कई बार हल्के में लेते हैं और इसके लिए लगने वाले टीकों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं. अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के जर्नल में छपी एक स्टडी के मुताबिक फ्लू से बचाव के लिए लगने वाला टीका ना सिर्फ आपको फ्लू से बचायेगा बल्कि ये हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा भी कम कर सकता है.
इस स्टडी के लिए टीम ने लगभग 3,227 मरीज़ों का परीक्षण किया. इनमें से कुछ लोग हार्ट डिसीज़ से जूझ रहे थे और कुछ को किसी भी तरह की कार्डिवस्कुलर परेशानी नहीं थी.
रिसर्चर्स के अनुसार, फ्लू वैक्सीन ने हार्ट अटैक, स्ट्रोक, और कार्डिएक अरेस्ट के खतरे को 50 प्रतिशत तक कम किया. इंफ्ल्युएंज़ा वैक्सीन ने दिल की बीमारी के खतरे और उसके कारण होने वाली मौत के खतरे को भी कम किया.
इन्फ्लुएंजा के कारण बॉडी में हुआ इन्फ्लेमेशन आपके हार्ट और वेस्कुलर सिस्टम पर असर डालता है और वैक्सीन उस इन्फ्लेमेशन से शरीर को बचाने में मदद कर सकती है. रिसर्चर्स का कहना है कि हर किसी को फ्लू वैक्सीन लगवानी चाहिए खासकर उन लोगों को जिनको किसी भी तरह की कार्डियोवेस्कुलर परेशानी हो.