ED यानी प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में बुधवार को रियल एस्टेट समूह सुपरटेक के कई परिसरों पर छापेमारी की. ईडी सुबह से ही नोएडा में सुपरटेक के कार्यालयों और प्रमोटर आरके अरोड़ा के आवास पर छानबीन कर रही है. इस कार्रवाई के दौरान सुपरटेक के मालिक आरके अरोड़ा भी मौजूद रहे. अधिकारियों ने बताया कि NCR में एजेंसी द्वारा समूह और उसके प्रवर्तकों के कम से कम 9 परिसरों में तलाशी ली जा रही है.
सुपरटेक बिल्डर का दफ्तर नोएडा के सेक्टर-96 स्क्वॉयर टावर की 22वीं मंजिल पर है. जहां बुधवार सुबह करीब 8 बजे ED की टीम अचानक सुपरटेक बिल्डर के दफ्तर में पहुंची.
यह भी पढ़ें: Delhi Liquor Shop: अब दिल्ली में नयी आबकारी नीति लागू, खुल गईं 850 नई प्राइवेट शराब की दुकानें
बता दें सुप्रीम कोर्ट ने 31 अगस्त को सुपरटेक ग्रुप के नोएडा स्थित ट्विन टावर गिराने का आदेश दिया था, जो भवन नियमों का उल्लंघन कर बनाए गए थे. कोर्ट ने टावर विध्वंस के लिए तीन महीने की समयसीमा निर्धारित की थी, जो 30 नवंबर को समाप्त हो रही है. यह मामला सुपरटेक द्वारा इसके एमराल्ड कोर्ट आवासीय परिसर परियोजना में अवैध रूप से 40 मंजिला दो टावर के निर्माण से जुड़ा है, जिसमें 900 से अधिक फ्लैट और 21 दुकानें शामिल हैं.