अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप जल्द ही सोशल मीडिया पर लौट सकते हैं. ट्रंप खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं. ट्रंप के एक वरिष्ठ सलाहकार जैसन मिलर ने जानकारी दी है कि वो अगले 3 महीनों में सोशल मीडिया पर दिखने लगेंगे. बता दें डॉनल्ड ट्रंप को कैपिटल इमारत पर 6 जनवरी को हुए हमले के बाद ट्विटर, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया साइटों ने निलंबित कर दिया था. दरअसल ट्रंप पर 6 जनवरी को कैपिटल पर हिंसा भड़काने का आरोप लगा था. इस घटना में एक पुलिस अधिकारी सहित 5 लोगों की मौत हो गई थी.