67th National Film Awards: नेशनल अवार्ड जीतने के खास मौके पर तमिल स्टार धनुष (Dhanush) ने अपने ससुर और सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है. जिसमें ससुर और दामाद हाथ में मेडल लिए खड़े हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए धनुष ने लिखा, 'जिस मंच पर मेरे थलाइवा प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार जीत रहे थे, उसी मंच पर बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड जीतना मेरे लिए स्वर्णिम पल था, जिसे बयां नहीं किया जा सकता. मुझे यह सम्मान देने के लिए नेशनल अवार्ड जूरी को बहुत धन्यवाद.' धनुष ने इस पोस्ट के जरिए मीडिया को भी धन्यवाद दिया.
धनुष की पत्नी और रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने भी दोनों सुपरस्टार्स के साथ तस्वीर शेयर कर यह खुशी जाहिर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'ये दोनों मेरे अपने हैं और ये इतिहास है.'
बता दें साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और एक्टर धनुष के लिए सोमवार का दिन बेहद खास रहा. एक तरफ जहां रजनीकांत को दादासाहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया. वहीं, धनुष को फिल्म असुरन के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड दिया गया गया.
ये भी पढ़ें: 'Hum Do Hamare Do' का गाना वेधा सज्जैया हुआ रिलीज, राजकुमार और कृति की जबरदस्त केमिस्ट्री आई नजर