CDS Bipin Rawat: सीडीएस जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश की खबर के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली में उनके घर गए, यहां उन्होंने जनरल रावत के परिजनों से मुलाकात की.
हेलिकॉप्टर हादसे पर रक्षा मंत्री (Rajnath Singh) गुरुवार को संसद में बयान देंगे. सेना प्रमुख जनरल नरवने ने सीडीएस जनरल रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश पर रक्षा मंत्री को पूरी जानकारी दी है. प्रधानमंत्री को भी ब्रीफ किया गया है.
यह भी पढ़ें: Gen Bipin Rawat: हेलिकॉप्टर क्रैश में CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी की मृत्यु, PM ने भी जताया शोक
हादसे के बाद रक्षा मंत्रालय में हेलिकॉप्टर क्रैश को लेकर अहम बैठक हुई, लगातार घटना और उसके डेवलपमेंट पर नजर रखी जा रही है. बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी घटनास्थल का दौरा कर सकते हैं.