अक्सर विवादों में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत Javed Akhtar Defamation Case में एक बार फिर कोर्ट में पेश नहीं हुई. 14 सितंबर यानी मंगलवार को मुंबई के अंधेरी स्थित मजिस्ट्रेट कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई. इस दौरान जावेद अख्तर और उनकी पत्नी शबाना आजमी तो कोर्ट में मौजूद थे मगर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बार फिर सुनदारद रहीं. कंगना की इस हरकत पर कोर्ट ने बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी है.
अदालत ने कंगना को चेतावनी के लहजे में कहा कि अगर वह अगली सुनवाई में कोर्ट नहीं पहुंचती हैं तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाएगा. अब मामले की अगली सुनवाई 20 सितंबर को होगी.
इससे पहले कंगना के वकील ने कोर्ट को बताया कि एक्ट्रेस की तबियत ठीक नही हैं. फ़िल्म 'थलाइवी' के प्रमोशन के दौरान उनकी तबियत बिगड़ी गई. उनमें कोविड-19 के लक्षण भी दिखाई दिए. कंगना के वकील ने डॉक्टर का मेडिकल सर्टिफिकेट भी कोर्ट के सामने पेश किया है.
ये भी पढ़ें : Bhoot Police Making Video: यामी गौतम ऐसे बनीं भूत, 3 घंटे में होता था मेकअप