यामी गौतम (Yami Gautam) अपनी रिसेंटली रिलीज्ड फिल्म 'भूत पुलिस' (Bhoot Police Making Video) को लेकर सुर्खियों में हैं. अब एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें उनका मेकअप होते हुए देखा जा सकता है. दरअसल फिल्म के एक सीन में यामी भूत के वश में आ जाती हैं. अब उस सीन की शूटिंग कैसे हुई ये यामी ने अपने वीडियो में दिखाया.
वीडियो को शेयर करते हुए यामी ने लिखा, 'हॉरर फिल्मों के लिए मेरा प्यार एक मुख्य कारण था जिसने मुझे #BhootPolice में भूमिका निभाने के लिए उत्साहित किया. यह आसान नहीं था क्योंकि मुझे इस लुक में आने में 3 घंटे और इससे बाहर निकलने में 45 मिनट लगते थे, हर दिन, नंगे पैर शूटिंग और केबल वर्क के साथ, हिमाचल की सर्द रातों में करना आसान नहीं था.'
ये भी पढ़ें: Mission Majnu की शूटिंग हुई पूरी, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने टीम के साथ किया डिनर