UP Elections 22: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक अहम खबर सामने आ रही है. दरअसल, प्रदेश की सत्ता पर काबिज बीजेपी (BJP) ने मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बीएसपी (BSP) के खेमे में बड़ी सेंध लगाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसपी और बीएसपी के 10 एमएसली (MLC) बुधवार को बीजेपी का दामन थामने जा रहे हैं.
ये भी पढें: पूर्वी भारत की ‘तरक्की का नया रास्ता’ तैयार, आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का होगा उद्घाटन
बताया जा रहा है कि विपक्षी खेमे में सेंध लगाने में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और बीजेपी के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की अहम भूमिका है. एसपी के रविशंकर सिंह पप्पू, सीपी चंद, अक्षय प्रसाध सिंह और बीएसपी के बृजेश कुमार सिंह का नाम उन दस एमएलसी की लिस्ट में शामिल है जो चुनाव से ठीक पहले बीजेपी का दामन थामने जा रहे हैं.