यूरोप (Europe) में कोरोना वायरस (Covid-19) फिर से अपने पैर पसार रहा है. पश्चिमी यूरोप में कोरोना महामारी की चौथी लहर ने गंभीर रूप ले लिया है. अब एक के बाद एक देश फिर से कोरोना से प्रतिबंधों को लागू कर रहे हैं. जर्मन सरकार (german government) ने देश में कोरोना की चौथी लहर को लेकर चिंता जताई है.
वहीं, ऑस्ट्रिया (Austria) में सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र देश में 20 दिन का लॉकडाउन (Lockdown) लगाया है. जबकि, नीदरलैंड और स्लोवाकिया सरकार ने गैर जरूरी सामान की सभी दुकानों और शॉपिंग मॉल्स में कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने वालों की एंट्री बैन करने का फैसला लिया है.
France के PM मिले कोरोना पॉजिटिव, बेल्जियम के PM और 4 मंत्री गए आइसोलेशन में
बेल्जियम और यूके भी कोरोना मामलों में उछाल का सामना कर रहे हैं. WHO की रिपोर्ट के मुताबिक, अकेले यूरोप में दुनिया भर के कोरोना केस का लगभग दो-तिहाई की रिपोर्ट किया गया है. इस बीच, फ्रांस (France) के पीएम सोमवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए. उधर, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी यूरोप में कोरोना की नई लहर और बढ़ते संक्रमण पर चिंता जताई है