कोरोना महामारी (Covid-19) को लेकर न्यूजीलैंड (new zealand) की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) ने एक बड़ा बयान दिया है. जेसिंडा अर्डर्न ने स्वीकार किया है कि इस वैश्विक महामारी से पूरी तरह छुटकारा पाना संभव नहीं है. अर्डर्न ने ऑकलैंड में लॉकडाउन संबंधी प्रतिबंधों में छूट दिए जाने की घोषणा करते हुए कहा कि इस महामारी की शुरुआत में न्यूजीलैंड ने कड़ा लॉकडाउन लागू कर वायरस को काबू में रखने की कोशिश कारगर साबित हुई.
Japan: जापान के नए प्रधानमंत्री बने फुमिओ किशिदा, योशिहिदे सुगा का लिया स्थान
उन्होंने कहा कि ये संक्रमण लंबे समय तक कड़े प्रतिबंधों के बाद भी समाप्त नहीं हुए, लेकिन कोई बात नहीं. पहले संक्रमण पूरी तरह रोकना महत्वपूर्ण था, क्योंकि तब हमारे पास टीके नहीं थे, लेकिन अब हमारे पास टीके हैं और अब हम अपनी रणनीति बदल सकते हैं. बता दें कि देश में सोमवार को संक्रमण के 29 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,300 से अधिक हो गई.