पश्चिम बंगाल में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के मामले में 3 IPS अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. तीनों अधिकारियों को डेप्युटेशन पर दिल्ली बुलाया गया है. लेकिन गृह मंत्रालय की ओर से की गई मांग को पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने ठुकरा दिया है. ANI के मुताबिक ममता सरकार ने रविवार को कहा कि वो केंद्र में तैनाती के लिए अधिकारियों को मुक्त नहीं कर सकती. बता दें कि गृह मंत्रालय ने डायमंड हार्बर के एसपी भोलानाथ पांडेय, एडीजी साउथ बंगाल राजीव मिश्रा और प्रवीण कुमार त्रिपाठी को केंद्रीय तैनाती के लिए बुलाया था.