देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के निवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. मुंबई लोकल ट्रेन सेवा एक फरवरी से सभी के लिए उपलब्ध होगी. कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन के बाद से इसे सिर्फ हेल्थ वर्कर्स और जरूरी सेवाओं में काम करने वाले लोगों के लिए खोला गया था. बता दें कि आम जनता को दिन की पहली लोकल सुबह 7 बजे तक, फिर दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक और 9 बजे से आखिरी लोकल के इस्तेमाल की इजाजत होगी. इसका मतलब ये कि आम जनता सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच और शाम 4 बजे से 9 बजे के बीच यात्रा नहीं कर पाएंगे. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते मुंबई लोकल ट्रेन को पिछले साल के मार्च माह से भी सस्पेंड किया गया था.