महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना वारसय के मद्देनजर कोरोना वैस्कीन को लेकर केंद्र और राज्य में टकराव चल रहा है. इस बीच गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav) ने वैक्सीनेशन की दूसरी खुराक (Corona Vaccine Second Dose) ले ली है इससे पहले सीएम ने 11 मार्च को वैक्सीन की पहली डोज ली थी. हालांकि राज्य की राजधानी वैक्सीन की किल्लत से दो चार हो रही है. मुंबई(MUMBAI) के बांद्रा में मौजूद बीकेसी कोविड सेंटर (COVID CENTER) ने अपने यहां सिर्फ एक दिन का वैक्सीन स्टॉक होने की बात कही है. सेंटर का कहना है कि, वैक्सीन की अगली खेप नहीं मिली तो शुक्रवार को लोगों को वैक्सीन नहीं दी जा सकेगी.